NEWS JO SHUBH HO
NEWS JO SHUBH HO
Vijay Kumari became Sarpanch leaving Anganwadi – आंगनवाड़ी छोड़ विजय कुमारी बनीं प्रधान
आंगनवाड़ी छोड़ विजय कुमारी बनीं प्रधान: पंचायत की अगुवाई विरासत में नहीं आंगनबाड़ी की नौकरी छोड़ बनीं प्रधान
आंगनवाड़ी छोड़ विजय कुमारी बनीं प्रधान: पंचायत की अगुवाई विरासत में नहीं मिली थी, लेकिन सोच नया था।
गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में घर-घर पहचान भी थी। संयोगवश ग्राम पंचायत की सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई। राजनीति के अखाड़े में उतरीं और ग्राम प्रधान बनकर पंचायत के विकास में जुट गईं प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के बहरिया विकासखंड में सराय राजोत ग्राम पंचायत की सरपंच विजय कुमारी।
हर दिन सुबह नौ बजे गांव के भ्रमण पर निकलती हैं। जहां जो भी कमी दिखती है उसे तत्काल दूर करने के लिए सक्रिय हो जाती हैं। विजय कुमारी कहती हैं, ‘अगर सरकारी योजनाओं को सही ढंग से अपनाएं तो गांव खुद ही बदल जाएंगे। बस, इच्छाशक्ति चाहिए। मुङो खुले में शौचमुक्त गांव बनाना है।
यहां मिनी स्टेडियम, आरसीसी की सड़कें, पक्की नालियां, हर सिर पर छत, हर घर पानी का इंतजाम मेरा लक्ष्य है, जिसे पूरा करना है।’
ब्रेकिंग शुभन्यूज और लाइव शुभन्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. ShubhNews.com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
More Stories
ये बेटियां लिख रही हैं स्ट्रीट फुटबॉल के जरिए अपनी नई पहचान
2023 स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा
पिता ने बेचे गोलगप्पे, बेटे ने मेहनत के दम पर नीट पास किया