30/04/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

Women Sarpanch of Punjab led the water movement

Women Sarpanch of Punjab led the water movement

पंजाब की महिला सरपंच बलजिंदर कौर ने पानी आंदोलन नेतृत्व

Spread the love

Women Sarpanch of Punjab led the water movement- पंजाब की महिला सरपंच बलजिंदर कौर ने पानी आंदोलन नेतृत्व

 

महिला सरपंच बलजिंदर कौर का जिले में अच्छा प्रदर्शन…
वह पंजाब के बठिंडा जिले के मेम्हा भगवाना गाँव की सरपंच हैं,
पंजाब के गांव महमा भगवाना में महिलाएं पहुंचा रहीं घर-घर पानी,
बठिंडा जिले का गांव महमा भगवाना में महिलाएं घर-घर तक पानी पहुंचा रही हैं।
पंजाब की महिला सरपंच ने ‘सभी के लिए पानी’ आंदोलन नेतृत्व किया
वह पंजाब के बठिंडा जिले के मेम्हा भगवाना गाँव की सरपंच हैं, जिन्होंने आज के दौर .
कहानी कुलविंदर कौर बरार की, जिनकी मेहनत ने बदल दी एक प्यासे गांव
कुलविंदर का जीवन किसी भी अन्य अधिकारी की तरह ही है, लेकिन एक अपवाद के तौर पर।


दूर की पानी की किल्लत: 350 घरों वाला बठिंडा जिले (पंजाब) का गांव महमा भगवाना में महिलाएं घर-घर तक पानी पहुंचाने में जुटी हैं।  एमए पास महिला सरपंच कुलविंदर कौर ने एक 11 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसमें सभी महिलाएं हैं।

      यह कमेटी पंप आपरेट करने से लेकर बिल क्लेक्शन तक सारी जिम्मेदारी निभाती है। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि गांव का कोई भी पुरुष पानी का बिल देने के समय बदसुलूकी न करे और महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा हो।

    सरपंच कुलविंदर कहती हैं, ‘मैं गांव में देखती थी कि महिलाएं दूर-दूर से घड़े में पानी लेकर आती थीं, जिसके बाद मैंने ठान लिया कि गांव से पानी की समस्या को खत्म कर दूंगी।    

         सबसे पहले वाटर सप्लाई के लिए बने पंप को शुरू करवाने की कोशिश की तो फंड की कमी सामने आई। इसका हिसाब किया तो पता लगा कि सिंचाई विभाग का करीब डेढ़ लाख रुपये का बिल बकाया है और गांव में 85 हजार रुपये की रिकवरी बाकी है।

       इसके बाद कमेटी बनाई तो बिल कलेक्शन को शुरू किया। इस प्रयास से कुल दो लाख रुपये एकत्रित हुए। इससे पुराने बिल की अदायगी की और पंप को शुरू किया। तब से यहां का सारा जिम्मा महिलाएं ही संभाल रही हैं।’

 

ब्रेकिंग शुभन्यूज और लाइव शुभन्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. ShubhNews.com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें