05/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

daughters are writing their new identity through street football

daughters are writing their new identity through street football

ये बेटियां लिख रही हैं स्ट्रीट फुटबॉल के जरिए अपनी नई पहचान

Spread the love

These daughters are writing their new identity through street football ये बेटियां लिख रही हैं स्ट्रीट फुटबॉल के जरिए अपनी नई पहचान

– किसी ने सब्जी बेची कोई अनाथ है, स्ट्रीट चाइल्ड फुटबॉल वर्ल्ड कप में देश के लिए खेलेंगी ..आश्रम ने की मदद लड़कियों को आगे बढ़ने में

चेन्नई की रहने वाली एस. संध्या और उनकी मां का कोई सहारा नहीं था. पेट भरने के लिए संध्या ने सात साल पहले सब्जी बेचनी शुरू की. आज वो 6 से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले स्ट्रीट चाइल्ड फुटबॉल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तान हैं.
चेन्नई की 9 ऐसी लड़कियां जिनमें संध्या की तरह उनकी टीम की खिलाड़ी प्रिया भी शामिल हैं.
17 वर्षीय प्रिया ने अपने माता-पिता को कभी नहीं देखा. रोयापुरम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की बारहवीं की छात्रा हैं

24 देशों के स्ट्रीट चाइल्ड होंगे शामिल

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 24 देश की टीम शामिल होगी जिसमें भारत के अलावा बांग्लादेश,ब्राजील, बोलविया, मैक्सिको, कोलंबिया, अमेरिका, पेरू, जिम्बाब्वे, फिलिस्तीन, मिस्र, इंग्लैंड, हंगरी, कतर, सूडान, पाकिस्तान, तंजानिया, युगांडा, हर्जेगोविना, बुरुंडी, नेपाल और मारीशस के बच्चे अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.