26/07/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

Girl started 1Km free boat service for school children across the pond

Girl started 1Km free boat service for school children across the pond

स्कूल के बच्चों के लिए लड़की ने शुरू कर दी 1Km फ्री नाव सेवा तालाब पार

Spread the love


Girl started 1Km free boat service for school children across the pond – स्कूल के बच्चों के लिए लड़की ने शुरू कर दी 1Km फ्री नाव सेवा तालाब पार

 

एक शुभन्यूज यह रही कि लोगों के अंदर शिक्षा के प्रति जागरूकता देखने को मिली है.
कांता चिंतामन ने कमाल कर दियाएक ऐसी ही कहानी है मुंबई से सटे थाने जिले के पलट पाड़ा गांव की, जो बहुत ही खराब स्थिति में है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बेहद करीब इस गांव में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है.
स्कूल जाने के लिए बच्चों को एक किलोमीटर तालाब पार करके जाना पड़ता है,
19 वर्षीय युवती कांता चिंतामन ने वो कर दिखाया
वो बच्चों की पढ़ाई ना छूटे इसलिए छोटी सी कश्ती में बिना किसी पैसे लिए गांव से स्कूल के बच्चों को दूसरी पार तक ले जाती हैं.
स्कूल छोड़ने के पांच साल बाद कांता ने गांव के बच्चों के लिए फ्री नाव सेवा शुरू की है. ताकि गांव के बच्चे अशिक्षित ना रह जाएं.
गांव में 25 परिवार रहते हैं. वे किसानी और मछली पालन कर अपना परिवार पालते हैं.
गांव में ना ही कोई स्कूल है ना ही अस्पताल, अगर कोई मरीज या गर्भवती महिला को अस्पताल भर्ती कराना हो तो नाव के सहारे से उसे ले जाना पड़ता है.