21/11/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

Sarpanch woman who used to wear bangles to women

Sarpanch woman who used to wear bangles to women

सरपंच बनी ऐसी महिला जो महिलाओं को चूड़ियां पहनाती थी

Spread the love

Sarpanch woman who used to wear bangles to women -सरपंच बनी ऐसी महिला जो महिलाओं को चूड़ियां पहनाती थी

महिलाओं कुछ भी कर सकती हैं,  सिर्फ़ एक मौके की. चाहे वो खेल की दुनिया में परचम लहराना हो या सत्ता की कुर्सी संभालनी हो

शुभन्यूज न्यूज जो शुभ हो राजस्थान के भरतपुर ज़िले (Bharatpur, Rajasthan) की एक महिला ने ये फिर से साबित कर दिया कई स्त्रियों ने ये साबित किया है कि वो हर काम बखूबी से कर सकती हैं. महिला का नाम है विमला राजौरा. विमला का पुश्तैनी काम है महिलाओं को चूड़ियां पहनाना.
महिला चेयरमैन के परिवार की आमदनी का एकमात्र धंधा चुड़ियां पहनाना है
पहले सरपंच बनाया और अब वो नगर पालिका के चेयरमैन की कुर्सी संभाल रही हैं.


शुभसमाचार न्यूज लोग उन्हें प्यार से ‘चूड़ी वाली आंटी’ कहकर बुलाते हैं.
जनता ने चूड़ी की दुकान से उठा कर सरपंच की कुर्सी तक पहुंचा दिया
उनका स्वभाव इतना कोमल और सरल है कि हर चुनाव में उन्हें महिलाएं समर्थन देती हैं

विमला राजौरा के दो बेटे और दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है. चूड़ियों की दुकान से ही उनका घर चलता है. नगरपालिका के चेयरमैन बनने के बावजूद विमला ज़मीन से ही जुड़ी हैं. जब भी उन्हें समय मिलता है वे अपनी दुकान पर आकर बैठती हैं और महिलाओं को चूड़ियां पहनाती हैं. इलाके के विकास के लिए वे निरंतर प्रयास करती हैं.

विमला राजौरा की कहानी एक मिसाल है, प्रेरणा है. शुभन्यूज न्यूज जो शुभ हो

ब्रेकिंग शुभन्यूज और लाइव शुभन्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. ShubhNews.com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें