24/01/2025

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

Make face skin glowing with Gulkand

Make face skin glowing with Gulkand

गुलकंद से बनाएं चेहरे स्किन को चमकदार

Spread the love

Make face skin glowing with Gulkand – गुलकंद से बनाएं चेहरे स्किन को चमकदार चेहरे की स्किन को चमकदार बनाने के लिए, दो चम्मच गुलकंद में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनायें. इसको चेहरे पर पैक की तरह लगाएं फिर धीरे-धीरे फेस की मसाज करें. इसके बाद इसको दस मिनट तक चेहरे पर ऐसे ही लगा छोड़ दें. फिर गुनगुने या ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.

गुलकंद से बनाएं चेहरे के लिए ये 3 फेस … है और त्वचा को कोमल और चमकदार बनाता है।
15-20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इससे त्वचा खूबसूरत, चमकदार बनेगी।
एक ओर गुलाब से बना गुलकंद आपकी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है,
इसके अलावा गुलकंद के सेवन से चेहरे की चमक भी बढ़ती है।
चेहरा बनेगा चमकदार. गुलकंद, स्किन के लिये काफी अच्छा होता है।

गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन चमकदार

 गुलकंद को लोग खाने में और शरबत बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है गुलकंद चेहरे पर लगाने के भी काम आ सकते हैं। गुलकंद में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो कि स्किन की एक्ने को दूर करता है। साथ ही इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी होता है कि सूजन को कम करता है। इसके अलावा गुलकंद त्वचा को हाइड्रेट भी करता है और चेहरे की रंगत निखारता है। साथ ही ये झाइयों और दाग-धब्बे को कम करने में भी मददगार है।