20/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

After running 3KM leaving car in traffic

After running 3KM leaving car in traffic

ट्रैफिक में कार छोड़ 3KM दौड़ने के बाद सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंचे

Spread the love

After running 3KM leaving car in traffic, rushed to hospital for surgery- यह घटना 30 अगस्त की है. मणिपुर अस्पताल में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी सर्जन डॉक्टर गोविंद नंदकुमार एक महिला की इमरजेंसी सर्जरी के लिए घर से अस्पताल के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में भयंकर ट्रैफिक की वजह से वह फंस गए. ऐसे में वो अपनी कार सड़क पर छोड़ पैदल ही अस्पताल की ओर दौड़ने लगे.

ट्रैफिक में 3km की दौड़ लगाकर सर्जरी करने पहुंचे अस्पताल. मरीज को बचाने के लिए , नंदकुमार करीब तीन किलोमीटर दौड़ने के बाद अस्पताल पहुंचे कनिंघम रोड से सरजापुर के मणिपाल अस्पताल जा रहे थे।डॉक्टर ने समय से सर्जरी की और महिला मरीज की जान बच गई। यूं ही नहीं कहते इन्हें धरती पर भगवान का रूप ट्रैफिक जाम में फंसे डॉक्टर ने कार छोड़ लगाई 3 KM दौड़, अस्पताल, बेंगलुरुः ट्रैफिक में फंसने के बाद कार बीच में ही छोड़ ऑपरेशन के लिए नंदकुमार करीब तीन किलोमीटर दौड़ने के बाद अस्पताल पहुंचे ।