06/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

person who sold property to the poor to get enough food

person who sold property to the poor to get enough food

एक ऐसे शख्स जो गरीबों को भरपेट खाना के लिए बेच दी प्रॉपर्टी

Spread the love

A person who sold property to the poor to get enough food

गरीबों को भरपेट खाना खिलाने के लिए बेच दी प्रॉपर्टी,

गरीबों को भरपेट खाना खिलाने के लिए बेच दी प्रॉपर्टी, ₹1 की रसोई चलाने वाले प्रवीण गोयल
दिल्ली में स्थित एक ऐसी रसोई की जहां अच्छे खासे होटल का खाना मात्र 1 रुपये में मिलता है।
दिल्ली के नांगलोई में स्थित श्री श्याम रसोई और इस अद्भुत रसोई को चलाने वाले शख्स हैं प्रवीण कुमार गोयल।
यहां छोले, चावल, मटर पनीर, कढ़ी और हलवा के साथ पूड़ियों जैसा स्वादिष्ट खाना मिलता है मात्र 1 रुपये में।
ह रसोई कैसे चल रही है, ये सब ईश्वर का आशीर्वाद है।
प्रवीण के मन को लग गई और यहीं पर उन्होंने फैसला किया कि वह गरीबों के लिए ऐसी जगह बनाएंगे जहां उन्हें पैसों की चिंता किये बिना भरपेट खान मिल सके।
बड़ी आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है लेकिन प्रवीण ये सब बिना किसी सरकारी मदद के खुद अपने और आम लोगों की मदद के दम पर चला रहे हैं उन्होंने इस बारे में बताया कि उन्होंने इसके लिए अपनी फैक्ट्री की मशीनें और कुछ प्रॉपर्टी बेची है।

श्री श्याम रसोई में रोजाना 1 हजार लोगों के लिए खाना बनता है ऐसे में हर रोज 50 किलो आटा, 150 किलो चावल और सब्जियों की खपत होती है
धर्म, जाति और वर्ग का भेदभाव किये बिना सबको 1 रुपये में ही खाना दिया जाता है।
बहुत सारे लोग यहां हर रोज राशन दान करके जाते हैं इसके अलावा लोग बर्थडे या किसी विशेष मौके पर भी रसोई के लिए दान करते हैं।