Shubh 5 Plants Planted in the Sawan Month – शुभन्यूज सावन माह में लगाए 5 पौधे
इस बार आषाढ़ पूर्णिमा के बाद सावन मास की शुरूआत सावन के महीने में इन 5 पौधों को लगाकर पा सकते हैं धन-संपदा
सावन के महीने में लगाना शुभ होता है. 14 जुलाई गुरुवार के दिन से हो रही है। सावन को शिव जी का प्रिय महीना माना जाता है।
इस माह में देवों के देव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना करने से भोले शंकर प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के जीवन से सभी कष्टों को हर लेते हैं।
सावन माह में प्रत्येक सोमवार का व्रत और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। इस माह में जो भी जातक सोमवार व्रत रखते हैं और शिवलिंग की आराधना करते हैं, भोले शंकर उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
सावन के महीने में शिव जी की कृपा पाने के लिए घर में कुछ पौधे लगाए जाएं तो भगवान शिव जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं। आइए जानते हैं सावन महीने में किन पौधों को लगाने से शिव की कृपा प्राप्त हो सकती है…
Sawan के महीने में इन पौधों को लगाना होता है शुभ, घर पर बनी रहती …
सावन में शिव के प्रिय 5 पौधे जरूर घर में लगाएं, धन का होगा आगमन
सावन के महीने में केला, तुलसी, धतुरा का पौधा लगाने से शुभ फल
सावन में लगा लें ये 5 पौधे, चमक जाएगी किस्मत; भगवान शिव और मां …
Vastu Tips for Plants in Sawan Month: सावन में लगा लें … Shiva) को आक का पौधा (Aak plant) काफी प्रिय है.
वास्तु शास्त्र में शमी के पौधे को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है.
धतूरे का पौधा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धतूरा भगवान शिव को बेहद प्रिय है। कहा जाता है कि इसमें भगवान शिव का वास होता है।
शमी का पौधा
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शमी का पौधा बड़ा ही मंगलकारी माना गया है। सावन के महीने में ये पौधा घर में लगाने से भोलेनाथ खुश होते हैं
बिल्व वृक्ष
भगवान भोलेनाथ की पूजा में हमेशा बिल्व पत्र यानी बेल पत्र का इस्तेमाल जरूर होता है। मान्यता है कि बिल्व वृक्ष यानी बेल के वृक्ष में माता लक्ष्मी का वास होता है।
चंपा का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, केले, चंपा, और केतकी का पौधा लगाना बेहद लाभकारी होता है। इस पौधे को अगर घर में लगा लिया जाए, तो आपको कई तरह की परेशानियों से निजात मिलती है।
केले का पौधा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केले का पौधा घर की नकारात्मकता को दूर करता है। सावन माह में केले का पौधा लगाना बहुत अच्छा होता है। इस पौधे को घर में लगाने से भगवान विष्णु के साथ शिव जी कृपा प्राप्त होती है।
More Stories
ये बेटियां लिख रही हैं स्ट्रीट फुटबॉल के जरिए अपनी नई पहचान
2023 स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा
पिता ने बेचे गोलगप्पे, बेटे ने मेहनत के दम पर नीट पास किया