22/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

Founder and CEO bobble Ai ankit Prasad

Founder and CEO bobble Ai ankit Prasad

संस्थापक और सीईओ बॉबल एआई अंकित प्रसाद

Spread the love

आपके मन में जोश भर सकता है अंकित प्रसाद जोकि झारखण्ड के एक छोटे गाँव चाईबासा के रहने वाले है उनके पिता एक प्रोफेसर (NIT जमशेदपुर) थे अंकित का छोटा भाई राहुल है  उन्हें इंग्लिश अल्फाबेट सही प्रकार से सिखने में समस्या आ रही थी लेकिन जब वे एनआईटी जमशेदपुर के डीएवी सक स्कूल में गए  बचपन से ही इंटरप्रेन्योर माइंडसेट वाले बच्चे थे कंप्यूटर के क्षेत्र में उनकी रूचि बचपन से ही बन गई थी उनके पिता ने 1995 में उन्हें एक कंप्यूटर दिलवाया
दोनों भाइयो ने एक छोटी कंपनी की शुरुआत की वे वेब डिजाइनिंग करते है 2005 में अंकित ने 10वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी और उन्होंने अपने स्कूल में तीसरी रैंक हासिल की
टच टैलेंट एक वेब आधारित प्लेटफोर्म है जहा यूजर अपनी आर्ट हो दाल सकते है कमेंट कर सकते है व शेयर भी कर सकते है
IIT Delhi में पढाई कर रहे थे और उन्होंने अपनी पढाई की बजाय अपने बिज़नेस आईडिया पर ज्यादा काम करना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने IIT Delhi कॉलेज ड्रापआउट कर दिया और अपने बिज़नेस पर काम करना शुरू कर दिया

उसके बाद उन्होंने मोबाइल फ़ोन मार्किट में ‘बॉबल AI’ के जरिये एंट्री की उन्होंने बॉबल इंडिक को लांच किया यह एक यूनिक मोबाइल फ़ोन कीबोर्ड मोबाइल एप्लीकेशन है और यह कीबोर्ड 120 भाषाओं कोया सपोर्ट करता है और यह कीबोर्ड 37 इंडियन लैंग्वेज को भी सपोर्ट करता है बॉबल AI के वैल्यूएशन की बात करे तो इसकी वैल्यूएशन 2020 में 500 करोड़ से अधिक थी और यह अब 780 करोड़ रूपये से अधिक हो गई है