06/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

2 Sisters ankita jain and vaishali jain

2 Sisters Ankita Jain and Vaishali Jain

2 जैन बहनें आईएएस अंकिता और आईएएस वैशाली

Spread the love


अंकिता जैन और वैशाली जैन के पिता सुशील जैन एक व्यवसायी हैं
मां अनीता जैन एक गृहणी हैं, इस सफलता में इनके माता पिता की अहम भूमिका रही है.
12वीं की पढ़ाई- दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की.
अंकिता ने 2017 में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कीयूपीएससी क्लियर करने के बाद उन्हें एक बार IA&AS बैच के लिए भी चुना गया लेकिन अंकिता के लिए ये पर्याप्त नहीं था. उन्होंने यूपीएससी के लिए फिर से प्रयास किया लेकिन वह प्रीलिमिनरी भी क्लियर नहीं कर पाईं.
अंकिता को सफलताएं तो मिल रही थीं मगर वह अपनी आईएएस की मंजिल तक नहीं पहुंच पा रही थीं. यूपीएससी में मिल रही असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अंतिम प्रयास में परीक्षा पास कर आईएएस बनने का अपना सपना पूरा कर लिया. वहीं अंकिता की छोटी बहन वैशाली जैन रक्षा मंत्रालय के तहत IES अधिकारी रही हैं. दोनों बहनों ने एक ही नोट्स से एक साथ यूपीएससी की तैयारी की और इसे एक साथ ही क्लियर भी किया. अपनी इस बड़ी सफलता के बाद देश की बेटियों के लिए ये दोनों प्रेरणा बन कर सामने आई हैं.