18/11/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

A 16-month-old innocent gave life to a 5-year-old child while leaving the world

A 16-month-old innocent gave life to a 5-year-old child while leaving the world

दुनिया से जाते-जाते 5 साल के बच्चे को ज़िन्दगी दे गया 16 माह का मासूम

Spread the love

अंगदान – महादान -किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है नई जिंदगी देने का जरिया भी एक मासूम ही बना एक 5 साल के बच्चे को नई जिंदगी मिल गई
दिल्ली के एम्स में डेड घोषित हो चुके बच्चे की किडनी प्राण रक्षक बन गई।

16 महीने के बच्चे का अंगदान-बच्चे के माता पिता ने फैसला लिया कि वो उसका अंगदान करेंगे सोनीपत के रहने वाले 5 वर्षीय बच्चे को नई जिंदगी दिला दी
दिल्ली के एम्स में एक सफल एन-ब्लॉक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ इस सर्जरी के बाद ये बच्चा ऐसी प्रक्रिया से गुजरने वाला देश का सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है।
बच्चा अब स्कूल जाने को है तैयार-सर्जनों की एक टीम ने बच्चे की ट्रांसप्लांट सर्जरी की।डोनर के गुर्दे के दो मूत्रवाहिनी अलग-अलग मूत्राशय से जोड़े गए थे। सर्जरी के बाद बच्चे को सात दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई। फिलहाल, लड़का डायलिसिस से बाहर है और अच्छी तरह रिकवर हो रहा है, डॉक्टर की मानें तो बच्चा अब स्कूल जाने के लिए भी तैयार है।