NEWS JO SHUBH HO
NEWS JO SHUBH HO
अंगदान – महादान -किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है नई जिंदगी देने का जरिया भी एक मासूम ही बना एक 5 साल के बच्चे को नई जिंदगी मिल गई
दिल्ली के एम्स में डेड घोषित हो चुके बच्चे की किडनी प्राण रक्षक बन गई।
16 महीने के बच्चे का अंगदान-बच्चे के माता पिता ने फैसला लिया कि वो उसका अंगदान करेंगे सोनीपत के रहने वाले 5 वर्षीय बच्चे को नई जिंदगी दिला दी
दिल्ली के एम्स में एक सफल एन-ब्लॉक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ इस सर्जरी के बाद ये बच्चा ऐसी प्रक्रिया से गुजरने वाला देश का सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है।
बच्चा अब स्कूल जाने को है तैयार-सर्जनों की एक टीम ने बच्चे की ट्रांसप्लांट सर्जरी की।डोनर के गुर्दे के दो मूत्रवाहिनी अलग-अलग मूत्राशय से जोड़े गए थे। सर्जरी के बाद बच्चे को सात दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई। फिलहाल, लड़का डायलिसिस से बाहर है और अच्छी तरह रिकवर हो रहा है, डॉक्टर की मानें तो बच्चा अब स्कूल जाने के लिए भी तैयार है।
More Stories
ये बेटियां लिख रही हैं स्ट्रीट फुटबॉल के जरिए अपनी नई पहचान
2023 स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा
पिता ने बेचे गोलगप्पे, बेटे ने मेहनत के दम पर नीट पास किया