23/04/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

A Story of innovation Samosa Singh

A Story of innovation Samosa Singh

समोसा सिंह की सफलता की कहानी

Spread the love

ऐसे शख्स -लाखों की नौकरी छोड़कर समोसा बेच कर रुपया कमाया
आगे बढ़ते -करोड़ों की खुद की कंपनी भी बनाई निधि (Nidhi) ओर शिखर ( Shikhar) इस दोनो ने अपनी खुदकी कंपनी बनाई और एक समोसा की अलग ब्रांड भी बनाई
निधि और शिखर दोनो 2004 में एक साथ कॉलेज कर रहें थे इस कॉलेज में दोनो की मुलाकात हुई थी

 

 

2007 में उन्होकी कॉलेज खत्म होती है निधि अपना सामान लेकर वापस दिल्ली चली गई वो दिल्ली जाकर यूएस कंपनी की मार्केटिंग की जॉब स्टार्ट कर देती है शिखर अपना बायोटेक को चालू रखता है बायोटेक कंपलिट करके शिखर हेदराबाद मास्टरिंग करने के लिए चला गया
दोस्त बाहरके फास्ट फूड ज्यादा खाते थे शिखर के दोस्त फास्ट फूड में सबसे ज्यादा समोसे को पसद करते थे
शिखर ने 2009 में अपना मास्टर को पूरा कर लिया था मास्टरिंग पूरा करने के बाद तुरंत शिखर की बायोटेक कंपनी में जॉब लग गई थी
2010 में निधि और शिखर की सादी हुई थी शिखर ने अपनी जॉब छोड़कर निधि और शिखर ने अच्छा प्लान बनाया था मार्केटिन को संभालना के काम निधि का था निधि और शिखर ने सोचा कि समोसे का आकार को बदल देते हैं
त्रिकोण समोसा तेल (OIL) ज्यादा ओभजोब करता है इस लिए दिखने में अन्हेलधी लगते है इस समोसे को ऐसे बदला की समोसे की बॉर्डर को हटा दिया ये समोसा दुसरे समोसे से 50% हेल्दी हो जता है

उनका दूसरा सबसे बड़ा प्लान था: दूसरे नए नए समोसा बनाने की ट्राय की जैसे की
• (chicken samosa)चिकन समोसा
• (paneer samosa) पनीर समोसा
• (chocolate samosa) चॉकलेट समोसा
• (dry fruit samosa) ड्राई फ्रूट समोसा

 

रिपोर्ट के हिसाब से 600 करोड से ज्यादा है अगर आप भी इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में ज्यादा आईडिया मिला होगा समोसा सिंह की स्थापना साल 2016 में शिखर वीर सिंह और निधि सिंह द्वारा की गई थी इसी के साथ कंपनी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी अपना एक आउटलेट खोल रखा है।