21/11/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

Youngest Sarpanch 19 Years Pallavi Thakur

Youngest Sarpanch 19 Years Pallavi Thakur

सबसे कम उम्र की सरपंच 19 साल की पल्लवी ठाकुर

Spread the love

Youngest Sarpanch Pallavi Thakur 19 Years – सबसे कम उम्र की सरपंच 19 साल की पल्लवी ठाकुर

19 साल की हैं पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर,  गांव वासियों को गांव की इस छोटी सरपंच पर गर्व है, गांव हाड़ा की पल्लवी ठाकुर .

पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर  धार ब्लाक के गांव हाड़ा की सरपंच पल्लवी ठाकुर कोरोना काल में जरूरतमंदों की Sewa Punjab के Village Hara की सरपंच Pallavi Thakur ने PM Modi.

22 साल की हैं पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर, पीएम मोदी ने .
पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के चुनिंदा सरपंचों


अपने गांव के विकास का मोह एमए, एलएलबी के अपना करियर बनाकर गांव के विकास में जुट गईं।
पल्लवी ठाकुर जब सरपंच बनीं तो उन्होंने गांव को शहर की तर्ज पर चमका दिया
जमीनी विकास की सोच रखने वाली ये युवा महिला सरपंच अपने जज्बे और पहल से स्वावलंबन की नई कहानी लिख रही हैं।


21 की उम्र में संभाली कमान: पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर को जब प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधे घंटे में उनसे बात करेंगे तो पल्लवी हैरान रह जाती हैं। प्रधानमंत्री पठानकोट जिले के धारकलां ब्लाक के गांव हाड़ा की सरपंच पल्लवी के सामने वीडियो बातचीत के लिए सामने आते हैं। पल्लवी उन्हें कोरोना के दौरान गांव में किए गए उपायों और किसानों की मदद के बारे में बताती हैं। प्रधानमंत्री उनके हौसले और नेतृत्व की सराहना करते हैं।

फिर गांव की महिलाओं को साथ लेकर मास्क बनाए और बांटे। स्कूल बंद होने के कारण घरों में बैठे बच्चों की पढ़ाई बाधित होते देख अपने खर्चे पर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को कापियां-किताबें बांटी।