20/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

Remove dark circles under eyes

remove dark circles under eyes

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के उपाय

Spread the love

Remedies to remove dark circles under eyes –

  1. ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं.
  2. मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं.
  3. इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें.
  4. इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें.
  5. इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें.
  6. कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें.
  7. काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं.

सुंदर चेहरे पर आंखों के नीचे काले घेरे खराब … इन्हें हटाने के टिप्स जानिए।

डार्क सर्कल हटाने के लिए गुलाब जल और दूध – ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा …

1 रात को सोने से पहले आंखों के काले घेरों पर बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
 
डार्क सर्कल का एक मुख्य कारण नींद की कमी भी होता है| 
आंखों के नीचे छाए काले घेरों से छुटकारा दिलाने में टमाटर भी बहुत मददगार
 
डार्क सर्कल्स हटाने के लिए खीरा बहुत फायदेमंद माना जाता है।
 
ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै.