NEWS JO SHUBH HO
NEWS JO SHUBH HO
Paddy planting machine ready to help farmers
शुभन्यूज दिल में अगर किसी की भलाई करने की भावना हो तो कुछ जुगाड़ू बनाने का आइडिया भी मिल जाता है तेलंगाना के एक ITI से पासआउट शख्स ने इस कहावत को सार्थक कर दिया है।
शुभन्यूज की ताज़ा ख़बर तेलंगाना के एक ITIकिसानों के लिए बना दी धान रोपने की मशीन
कम्मारी नागास्वामी तेलंगाना के ज़िला कामरेड्डी के भिखनूर मंडल स्थित काचापुर गांव के रहने वाले हैं
कोविड की वजह से दुनियाभर के कई लोगों को अपनी नौकरी खोनी पड़ी और बदकिस्मती से नागास्वामी भी उन्हीं में से एक हैं।
नौकरी छूटने के बाद नागास्वामी अपने गांव लौट आए गांव की एक एकड़ ज़मीन वे खेती-बाड़ी करने लगे।
नागास्वामी ने देखा कि किसानों को धान की रोपाई में काफ़ी परेशानी होती है उन्होंने ये भी देखा कि खेतों में धान रोपने के लिए मज़दूरों की कमी है।
उन्होंने YouTube पर DIY ट्यूटोरियल्स (Do It Yourself Tutorials) देखना और उनसे सीखना शुरू किया।
एक साल की मेहनत, भाई के साथ और 50,000 रुपये की लागत नागास्वामी ने धान रोपाई की मशीन बना ली। इस मशीन में 2 12 वोल्ट की बैट्री और बीआरटीएस मोटर लगा है।
नागास्वामी ने न सिर्फ़ अपने गांव के किसानों की बल्कि कई किसानों को उनकी समस्याओं का हल दे दिया। शुभ. हिंदी में पाइए शुभ से सम्बंधित सभी खबरें
More Stories
ये बेटियां लिख रही हैं स्ट्रीट फुटबॉल के जरिए अपनी नई पहचान
2023 स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा
पिता ने बेचे गोलगप्पे, बेटे ने मेहनत के दम पर नीट पास किया