22/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

married-sons-will-also-now-be-able-to-get-jobs-in-government-banks

Married Sons Get-jobs in Government Banks

शादीशुदा बेटे सरकारी बैंकों में नौकरी कर सकेंगे

Spread the love

Married Sons Get jobs in Government Banks

बड़ी खबर सरकारी बैंकों में अब पिता की जगह विवाहित बेटे को मिल सकेगी नौकरी
सभी सरकारी बैंकों को यह निर्देश जारी करे कि सरकारी बैंकों में कर्मचारी की मौत के बाद उसके विवाहित बेटे को भी अब नौकरी मिल सकती है।
काफी समय से इस नियम को बदलने की मांग हो रही है, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था।
इस फैसले के बाद अब विवाहित बेटे को भी बैंक में नौकरी मिल सकेगी। दरअसर अभी तक नियमों की दिक्कत के कारण यह नहीं हो पा रहा था। आइये जानते हैं कि इस नियम के बदले से कैसे लोगों को फायदा मिलेगा।

माना जा रहा है कि महामारी के दौरान बहुत से लोगों की मौत के कारण इस बात की मांग तेजी से उठ रही थी। जिसे अब सरकार ने मान लिया है।
वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा था। इस पत्र के आधार पर वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस ने इस मांग पर अपनी सहमति जता दी थी। बाद में इस पर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उसे भी नौकरी दी जा सकेगी।