NEWS JO SHUBH HO
NEWS JO SHUBH HO
Daughter is illuminating the India at the international level in hockey बेटी हॉकी में अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम कर रही है रोशन
नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में जूनियर इंडियन महिला टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए उपविजेता का ख़िताब हासिल किया है इस दौरान लखनऊ की बेटी हिना बानो, जो मिड फील्ड और फॉरवर्ड पोजीशन पर खेलती हैं, उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैचों में देश के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया टीम को यह मुकाम दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई हिना ने।
बचपन में ही पिता गुजर गए
हिना के पिता बचपन में ही गुजर गए थे उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपनी मां और नाना व मामा को दिया है बाप का साया सिर से उठने के बाद हिना के परिवार में कई तरह की परेशानियां आईं।
पिता के गुजरने के बाद हिना की मां ने मोमो बनाकर बेचना शुरू कर दिया उससे मिलने वाले पैसों से वह अपना और अपनी बेटी का पालन-पोषण करने लगीं। उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया
More Stories
भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री फीफा द्वारा सम्मानित
ये बेटियां लिख रही हैं स्ट्रीट फुटबॉल के जरिए अपनी नई पहचान
2023 स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा