NEWS JO SHUBH HO
NEWS JO SHUBH HO
Nandani Pathari the young sarpanch of Amleshwar village -अमलेश्वर गांव की युवा सरपंच नंदनी पठारी
जनसेवा के लिए बेहतर माध्यम: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के करीब स्थित अमलेश्वर गांव की युवा सरपंच नंदनी पठारी के प्रयासों से उनका गांव ओडीएफ प्लस बन चुका है। 25 वर्ष की नंदनी प्रदेश की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला सरपंच हैं। सरपंच पद के लिए अमलेश्वर को एससी कैटेगरी में आरक्षण प्राप्त होने के बाद नंदनी को गांव की सेवा का मौका मिला। अमलेश्वर को अब नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है। नंदनी के पिता पेंटिंग का काम करते हैं और मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। घर में खेती की जमीन नहीं है। नंदनी कहती हैं, ‘गांव में शहरों की तर्ज पर नाली बनाने की योजना है। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए भी प्रयास जारी हैं। वेस्ट मैनेजमेंट के ट्रीटमेंट के लिए योजना तैयार की गई है।’ नंदनी मानती हैं कि उद्देश्य बेहतर हो तो जनसेवा के लिए राजनीति से बड़ा कोई माध्यम नहीं हो सकता।
ब्रेकिंग शुभन्यूज और लाइव शुभन्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. ShubhNews.com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
More Stories
ये बेटियां लिख रही हैं स्ट्रीट फुटबॉल के जरिए अपनी नई पहचान
2023 स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा
पिता ने बेचे गोलगप्पे, बेटे ने मेहनत के दम पर नीट पास किया