22/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

banks-will-be-closed-for-many-days-in-september

banks-will-be-closed-for-many-days-in-september

सितंबर में कई दिन बंद रहेंगे बैंक

Spread the love

अगस्त का महीना खत्म होने  हैं। इस महीने रविवार और छुट्टी वाले शनिवारों (दूसरे व चौथे) को मिला कर कई दिन बैंकों की छुट्टियां तय हुई थीं। अब भी इनमें से 4 निर्धारित छुट्टियां बाकी हैं अगले महीने यानी सितंबर की तो उसमें कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं। कई दिन बैंक बंद रहेंगे। कई दिन बैंकों में काम नहीं होगा। इसलिए आपके लिए बेहतर है कि बैंकिंग का कोई भी काम निपटाने की प्लानिंग करने से पहले अगले महीने और इस महीने की बची हुई हॉलिडे लिस्ट चेक कर लें।