21/12/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

16 वर्षीय पहलवान सूरज स्वर्ण पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय

Spread the love

16-year-old wrestler Sooraj third Indian:-इटली में भारत के 16 वर्षीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने ग्रीको-रोमन अंडर-17  रोम में खेली गई अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग … U17 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक. भारत के 16 वर्षीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने ग्रीको-रोमन अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिसूरज वशिष्ठ ने अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में रचा इतिहास, 32 साल बाद भारत को.

इटली में भारत के 16 वर्षीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने ग्रीको-रोमन अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। 55 किलोग्राम भारवर्ग में- 32 सालों से इस कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का कोई भी पहलवान गोल्ड नहीं ला पाया था। सूरज ने 32 साल बाद अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। 

 

सूरज ने चैम्पियन फरैम मुस्तफाएव के खिलाफ 11-0 से शानदार जीत हासिल की। शुरुआत से बढ़त बनाते हुए यह ख़िताब अपने नाम कर लिया।

सूरज ने मैच के बाद कहा कि “मैं अपने भारवर्ग में वर्ल्ड में सबसे बेहतरीन पहलवान बनना चाहता हूं