17/04/2024

SHUBHNEWS

NEWS JO SHUBH HO

women create history surveillance mission

women create history surveillance mission

सर्विलांस मिशन अरेबियन सी में महिलाओं ने रचा इतिहास

Spread the love

IndiaNavy’s women create history surveillance mission over the ArabianSea- women create history surveillance mission ArabianSea. IndiaNavy‘s women aviators create history carrying out the FirstEver AllWomen surveillance & reconnaissance mission over the ArabianSea, operating from INAS314 the frontline Naval Air Squadron based at Porbandar Gujarat(1/2). NariShakti

भारतीय नौसेना की महिला पायलट्स ने रचा इतिहास, पूरा किया अरब सागर पर Surveillance मिशन, पोरबंदर, गुजरात (Porbandar, Gujarat) स्थित आईएनएस 314 नेवल स्क्वाड्रन की पांच महिलाओं ने नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए उत्तरी अरब सागर में मेरीटाइम रुकॉनोसेंस ऐंड सर्वेलेंस मिशन (Reconnaissance and Surveillance Mission) पूरा किया.

भारतीय नौसेना (Indian Navy) की महिला पायलट्स ने इतिहास रच दिया. भारतीय नौसेना की ऑल विमने क्रू सदस्यों (All Women Crew Members) ने Donear 228 विमान के ज़रिए उत्तरी अरब सागर का निगरानी मिशन (Surveillance Mission) पूरा किया. बीते गुरुवार को भारतीय नौसेना ने ये जानकारी दी.

 

 

3 अगस्त को रचा इतिहास – 3 अगस्त को नौसेना की पांच महिला अफ़सरों ने इतहास रचा. नौसेना कमांडर विवेक मधवाल ने ये जानकारी दी. आईएएनएस 314 एक फ्रंटलाइन नेवल एयर स्क्वाड्रन है जिसका बेस पोरबंदर, गुजरात है. यहां से स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डोर्नियर 228 मेरीटाइम रुकॉनोसेंस एयरक्राफ़्ट ऑपरेट किया जाता है.

इस मिशन की मिशन कमांडर थीं लेफ़्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा. इस मिशन में दो पायलट्स- लेफ़्टिनेंट शिवांगी और लेफ़्टिनेंट अपूर्वा गिते, टैक्टिकल ऐंड सेंसर ऑफ़िसर्स- लेफ़्टिनेंट पूजा पांडा और सब लेफ़्टिनेंट पूजा शेखावत भी शामिल थी.